Rochak Hindi Blog

शिशुओं की देखभाल के लिए कुछ ज़रूरी बातें जो कई माता-पिता नहीं जानते...


ऐसी बातें जो अगर आप जान लें तो आपकी परेशानी बहुत कम हो जायेगी, क्योंकि कोई भी माता-पिता शिशुओं की देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। कई सारे अनुभवों से आपके लिए कुछ ख़ास और ज़रूरी बातें।
तोह आइए गौर फरमाएं कुछ ऐसी ही दिलचस्प जानकारी पे।

1. सबसे ज़रूरी है बच्चों की मालिश।

1. सबसे ज़रूरी है बच्चों की मालिश।
 
via
बच्चों के जन्म से ही उनकी मालिश शुरू कर देना चाहिए, और इसे कम से कम एक साल तक रोज़ाना करना चाहिए। बच्चों के मालिश के तेल का चुनाव उनकी त्वचा अनुसार करें, अगर मालिश से त्वचा में किसी भी प्रकार की बदलाव दिखे तो तुरंत तेल बदल दें।

2. बच्चों को अपना पूरा समय दें।

2. बच्चों को अपना पूरा समय दें।
via
अपना ज़्यादा से ज़्यादा समय बच्चों के साथ बिताएं, मानसिक विकास में उनको आपकी बहुत ज़रूरत होती है। आप उन्हें जो भी सीखाएंगे, जैसा सिखाएंगे वह वैसे ही बन जाएंगे। उनसे बाते करें, हँसे, अच्छी आदते सिखाएं।
loading...

Search