
युवा हो या कोई और जेब में पर्स हर कोई रखता है पर अगर आपको कहा जाए की जेब में पर्स रखने से एक गंभीर बीमारी होती है तो आपको कैसा लगेगा? डॉक्टर्स का कहना है की यदि हम अपनी पैंट की पिछली जेब में पर्स रखते हैं तो हमें बीमारी हो सकती है। यह बात सच है की आज के युवा हो या कोई भी हो जो पैंट पहनता है वो जरुर पर्स अपनी पीछे की जेब में ही डालता है पर इस खबर को पढ़ने के बाद आप पैंट की पिछली जेब में पर्स रखना छोड़ दोगे।
पिछली जेब में पर्स रखने से होती है ये बीमारी

via
डॉक्टर्स का कहना है की पिछली जेब में पर्स रखने से पायरी फोर्मिस सिंड्रोम नामक एक बीमारी हो जाती है। इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को बहुत ही अहसनीय दर्द होता है ।
क्या होता है जब ये बीमारी लग जाती है

via
यदि हम घंटो बैठे रहते है और पेंट की पिछली जेब में बड़ा पर्स रखते हैं तो हमारी पायरी फोर्मिस मसल्स दब जाती है जिससे हमारे पैर बहुत तेज दर्द करने लग जाते हैं।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
