Rochak Hindi Blog

सफेद दूध के पीछे का काला सच, ऐसे जाने आपका दूध असली है या नकली...


दूध सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है यह तो सभी जानते हैं, लेकिन अगर दूध की ही सेहत ख़राब हो तो वो आपके सेहत के साथ क्या करेगा यह कभी सोचा है आपने?
 
दूध में मिलावट की खबरें तो आये दिन आती रहती हैं। सिर्फ खुले ही नहीं बल्कि पैकेट वाले दूध में भी डिटर्जेंट से लेकर यूरिया तक, कई तरह के हानिकारक पदार्थ मिलाये जाते हैं। पर आज हम आपको इस मामले में एक अच्छी बात बताना चाह रहे हैं। जी हाँ, आज इस लेख में जान पाएंगे कि किस तरह आप घर बैठे ही दूध में मिलावट की जाँच कर सकते हैं।

मोमबत्ती आएगी काम

मोमबत्ती आएगी काम
जी हाँ। मोमबत्ती की सहायता से भी दूध की शुद्धता जांची जा सकती है। एक कांच के गिलास में दूध लेकर उसे जलती मोमबत्त्ती से लगभग एक फ़ीट ऊपर रखें। अगर गिलास में लौ लंबी दिखे तो इसका मतलब है दूध शुद्ध है, और अगर लौ फैली हुई है तो दूध में मिलावट है।
loading...

Search