
क्या आप जानते हैं कि आपके होठों का रंग आपकी सेहत का राज भी खोलते हैं। जीं हां आपके होठों का बदलता रंग आपकी सेहत से जुड़ी असलियत बयां करते हैं।
होठों के रंग से जानें सेहत

होठों को रंग किसी की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं और आमतौर पर होठों का रंग गुलाबी रंग लिये होता है। लेकिन हर किसी के होठ गुलाबी नहीं होते। होठों का रंग हल्का पीला, काला या अन्य कई तरह से हो सकता है। और क्या आप जानते हैं कि आपके होठों का रंग आपकी सेहत का राज भी खोलते हैं। जीं हां आपके होठों का बदलता रंग आपकी सेहत से जुड़ी असलियत बयां करते हैं। पेट में खराबी से लेकर आयरन और विटामिन की कमी का संकेत आपके होठों का रंग देते हैं, आइए जानें कैसे।
गहरे लाल रंग के होठ
अगर आपको होठों अपने होठों का रंग गहरा लाल नजर आता है तो यह आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। होठों के इस रंग का मतलब है कि आपका लिवर कमजोर है और वह बहुत मुश्किल या जरूरत से ज्यादा काम कर रहा है।