Rochak Hindi Blog

गीला मोजा पहनकर सोने से होते हैं कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ...

सुनने में भले ही अजीब लगता हो पर गीले मोजे को पहनकर सोने से कई स्वास्थय लाभ होते हैं। बुखार, जुकाम सहित कई बीमारियों को दूर करता है, इस स्‍लाइडशो में जानिये क्‍या हैं इसके दूसरे फायदे।

बड़े काम का है गीला मोजा

दवाइयों से बीमारियों का इलाज हो जाता है पर कुछ घरेलू नुस्खे आपकी बीमारियों को जल्दी ठीक करने में कारगर होते हैं। घरेलू नुस्खों की खासियत होती है कि इनके प्रयोग से आपको किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता है। ऐसा ही एक नुस्खा है गीले मोजे पहनकर सोना। सुनने में थोड़ा सा अजीब जरूर है पर कारगर है। अगर आपको सर्दी-जुकाम, बुखार या पेट संबंधी कुश शिकायत हो तो इन घरेलू नुस्खें को जरूर ट्राई करें।
बुखार कम करता है
 

बुखार कम करता है

अगर आप बुखार से तप रहें है और बुखार की दवाइयां खाने के बाद भी आराम ना मिल रहा हो तो आप वेट सॉक्स ट्रीटमेंट से अपने बुखार को कम कर सकते है।एक बाउल में 2 ग्लास पानी ले और एक चम्मच सिरका मिलाएं. एक जोड़ी ऊनी मोजों को अच्छे से भिगो लें और फिर अतिरिक्त पानी को निकाल कर पहन लें। रातभर इन मोजों को पहनकर ही सोयें। 40 मिनट के भीतर आपका तापमान कम हो जाएगा। इससे इम्यूनिटी सिस्टम भी मजबूत होता है और स्वास्थ्य को लाभ मिलता है।
loading...

Search