Rochak Hindi Blog

नहाते समय न करें ये काम नहीं तो हो सकता है नुकसान...


नहाते समय कुछ लोग ऐसे-ऐसे काम करते हैं जिस से उनको आगे जाकर नुकसान होता है। अगर आप भी एसी छोटी-छोटी गलतियां करते हैं तो आगे जाकर आपको बड़ी-बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। नहाना जरूरी है पर नहाते समय अगर आप भी ऐसी गलतियां करते हैं तो सावधान हो जाइये।
आज आप जानेंगे की नहाते समय कौनसे काम हैं जो नही करने चाहिए। और उन कामों को करने से कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं।

नहाने से पहले वैक्सिंग या शेविंग करना

नहाने से पहले वैक्सिंग या शेविंग करना 
 
via
नहाने से पहले वैक्सिन्ग या शेविंग करने से पोर्स ज्यादा खुल जाते हैं। और स्किन भी ड्राई हो जाती है। नहाने से पहले शेविंग या वैक्सिंग नहीं करनी चाहिए।

स्क्रब का ज्यादा मात्रा में उपयोग करना

स्क्रब का ज्यादा मात्रा में उपयोग करना 
via
अगर आप यह सोचते हैं की गोरे दिखने के लिए ज्यादा स्क्रब की जरूरत है तो आप गलत सोच रहे हैं। स्क्रब को ज्यादा मात्रा में उपयोग करने से चेहरे की ऊपरी त्वचा छिल सकती है और आगे जा कर इन्फेक्शन का भी खतरा बना रहता है।
loading...

Search