Rochak Hindi Blog

STD (सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज) होने के क्या जोखिम हैं...

STD (सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज) होने के क्या जोखिम हैं?
STD होने का खतरा सबसे ज्यादा तब होता है जब आपका पार्टनर नया हो, या फिर एक से ज्यादा पार्टनर से आपके योन सम्बन्ध हो, इसके अलावा कंडोम का प्रयोग न करना भी इस बीमारी को बढावा देता है| इन सब के अलावा अगर आपको पहले से ही STD है और अगर आप पुरुष हैं और आपके योन सम्बन्ध एक पुरुष से ही है तब भी आप खतरे मे हैं|जो पुरुष या महिला इंट्रा-शिरापरक दवाओ का प्रयोग करते हैं या योन सम्बन्ध के लिए ब्रोथल या एस्कॉर्ट सर्विस का सहारा लेते हैं उन्हें सबसे ज्यादा सतर्क रहने की ज़रूरत है|
अगर आप को STD के कोई लक्षण नहीं हैं, फिर भी आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चहिये|
 
STD के लक्षण
  1. अगर आपको मूत्र विसर्जित करते वक़्त दर्द होता हो
  2. आपने कभी अपने गुदा द्वार या लिंग से किसी तरह का डिस्चार्ज देखा हो
  3. अंडकोष मे सुजन या असहज महसूस करना, ये Chlamydia, Gonorrhoea, Trichomoniasis, के कारण हो सकता है
  4. आपके जननांग क्षेत्र के आस पास मांसल वृधि देखि हो, गुप्तांग के आस पास छाले या जलन
  5. अगर आपको लगातार टॉन्सिल्स की शिकायत रहती हो, बुखार रहता हो, गले मैं ख़राश रहती हो, या फिर आपने अपनी भूख को खो दिया हो या आपकी त्वचा और आँखों को नारंगी रंग मे देखा हो

source
ये सभी लक्षण बताते है की आपको HIV या Hepatitis B या C होने की सम्भावना है
इन लक्षणों से होने वाली बीमारियों के लिए सलाह यही है की जल्द से जल्द किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श ले
loading...

Search