कई लड़कियों को डार्क अंडरआर्म्स, कोहनी और घुटनों की समस्या होती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा होता क्यों है? इसकी वजह है शेविंग, केमिकल्स से भरे रिमूविंग क्रीम्स का इस्तेमाल, डेड स्किन सेल्स का बनना, अंडरआर्म का हवा से कम कॉन्टेक्ट और एल्कोहल बेस्ड डियोडरेंट और एंटीपर्सपिरेंट्स का इस्तेमाल करना.
कई बार ऐसी समस्या के पीछे कोई मेडिकल वजह या एलर्जी भी होती है. तो अगर आपको भी डार्क अंडरआर्म की समस्या है तो ‘दादी मां के इन नुस्खों’ को आजमाएं और इस परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा पाएं.
आलू
आलू में सौम्य रूप में एसिडिक प्रोपर्टीज़ मौजूद होती है और इसलिए ये एक कमाल का नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट है. आलू का एक पतला हिस्सा लें और इसका जूस निकाल लें. इस जूस को उंगुलियों या कॉटन बॉल की मदद से अपने अंडरआर्म और कोहनी पर लगाएं. 10-15 तक इसे लगा कर रखें और फिर गुनगुने पानी से इसे धो लें.