हल्दी से लेकर नारियल तेल तक, दादी मां के ऐसे कई नुस्खे हैं जो आपकी रसोई में छिपे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये ब्यूटी टिप्स केवल हमारे देश तक ही सीमित नहीं हैं. विदेश में भी घरेलू नुस्खों से खूबसूरती पाने की कई कहानियां फेमस हैं. यहां देखिए, ऐसे पुराने ब्यूटी ट्रिक्स, जो विदेश में आज भी अपनाए जाते हैं.
1. हेयर कंडीशनर के लिए मेयोनीज़<
विदेशी दादी मांएं अपने बालों को कंडीशन करने के लिए ये तरीका अपनाती थीं. यहां तक कि ‘Gossip Girl’ स्टार Blake Lively भी इस तरीके में विश्वास करती हैं.
मेयोनीज़ में पाया जाने वाला ऑयल आपके बालों को सॉफ्ट करता है और इन्हें शाइनी बनाता है. प्रोटीन से भरपूर अंडे से बाल मजबूत होते हैं. मेयोनीज़ को सूखे बालों पर लगाएं और 15-20 मिनट तक रखें. फिर दो बार शैंपू करें और इसके बाद कंडीशनर लगाएं.
2. बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए हेयर कंडीशनर में शहद
शहद नैचुलर मॉस्चराइज़र होता है, जो इसे ज़्यादा उपयोगी बनाता है. विदेशी दादी मां शहद को हेयर कंडीशनर में मिलाने की सलाह देती हैं. इससे डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है और स्कैल्प हेल्दी रहती है.