Rochak Hindi Blog

Hair Loss Treatment for Men in Hindi – Baalo Ka Jhadna Roke...


हर व्यक्ति अपने बालो को स्वस्थ और घने बनाए रखना चाहता है. क्योकि बाल आपकी खूबसरती मे चार चाँद लगा देते है. लेकिन बालो को झड़ना आजकल बहुत आम बात हो गई है, रोजाना 50 से 100 बालो का गिरना तो जैसे सामानया है.
किंतु जब यह समस्या बाद जाती है तो चिंता का कारण बन जाती है. आजकल महिला से तुलना करे तो पुरुषो मे भी यह समस्या काफ़ी बदती जा रही है.
पुरुषो मे सामानया बालो से ज़्यादा बालो का गिरना या एक ही जगह से ज़्यादा बाल झड़ने से गंजापन आ जाता है. बालो के झड़ने के कई कारण हो सकता है जैसे ख़ान पान की कमी, मिनरल्स की कमी, ज़्यादा दवायो का सेवन, तनाव, प्रदूषण, बालो की ठीक से देखबल ना करना और पुरषुओ मे हेल्मेट लगाना भी बाल गिरने का एक कारण हो सकता है.
कई पुरुष मे तो वशानुगत भी गंजापन हो सकते है. लेकिन आप परेशन ना हो आज हम आपको हेर लॉस ट्रीटमेंट फॉर में इन हिन्दी के द्वारा बालो को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने के लिए कुछ टिप्स दे रहे है. जिसकी सहायता से आप बालो जड़ने से रोक पाएँगे.

Hair Loss Treatment for Men in Hindi: Girte Baalo Ke Upay

loading...

Search