Rochak Hindi Blog

2 साल की कैंसर पीड़ित बच्ची के Egg Cells को किया Freeze, बड़ी होकर बन सकेगी मां...


इसे चिकित्सा के क्षेत्र में चमत्कार ही कहा जाएगा कि एक ब्रिटिश लड़की दुनिया की सबसे कम उम्र में अपने Egg Cells freeze करने वाली Female बन गई है.

कैंसर से जूझ रही दो साल की बच्ची के Egg Cells Freeze किए गए हैं, जिससे वो आने वाले समय में बच्चे की मां बन सके. इस बच्ची की Ovary के कुछ हिस्सों को हटाया गया था. Egg Cells को पहले Lab में Mature किया गया और फिर भविष्य के लिए Freeze कर दिया गया.
 

Source: cf
Oxford Fertility Clinic में दुनिया में पहली बार Egg Cells को Freeze किया गया था. अगले सप्ताह इस बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस Finland में की जाएगी, जिसमें ये बताया जाएगा कि जो तकनीक वयस्कों के लिए थी, उसे अब तक 15 छोटी बच्चियों पर सफलतापूर्वक आज़माया जा चुका है. जिनमें ये दो साल की बच्ची भी शामिल है. इसका मतलब है कि जो लड़कियां कैंसर ट्रीटमेंट की वजह से प्राकृतिक तरीके से मां बनने में सक्षम नहीं हो सकतीं, वो भी इस तकनीक के द्वारा बड़ी होने पर प्रेग्नेंट हो सकती हैं.

चिकित्सा जगत के लिए ये किसी उपलब्धि से कम नहीं है.

इसे मेडिकल फील्ड के जानकारों ने “Extraordinary” कहा है. Imperial College London के प्रोफ़ेसर Stuart Lavery ने कहा कि ‘Oxford की टीम ने जो किया है, उसकी वजह से Egg Cells को Mature किया जा सकेगा.’
इस प्रोसेस में लड़की के बड़ी होने पर दोबारा Ovarian Tissue को शरीर में ट्रांसप्लांट करने में दिक्कत आती है. ऐसा करने पर कैंसर के दोबारा होने का रिस्क भी रहता है.

Source: Indianexpress
Oxford टीम के प्रोफ़ेसर Tim Child ने इन परिणामों को “Extremely Encouraging” बताया है. साथ ही ये भी कहा है कि लैब में मैच्योर किए गए Egg Cells दोबारा बॉडी में काम करेंगे या नहीं, इसकी भी गारंटी नहीं है.
खैर, जो भी हो, लेकिन वैज्ञानिकों ने अभूतपूर्व काम किया है. उनकी इस कोशिश के लिए हमारी शुभकामनाएं. 
loading...

Search