Rochak Hindi Blog

स्किन से जुड़ी ये 8 आदतें हैंडसम लड़के ज़रूर अपनाते हैं....


लड़कियों के मुकाबले लड़को की स्किन धूप और धूल-गंदगी में ज़्यादा एक्सोपोज होती है इसलिए स्किन से जुड़ी परेशानी लड़कों के चेहरे पर ज़्यादा नज़र आती हैं. (आप मानें या न मानें, यह सच है!) इसलिए अगर ये कहा जाए कि लड़कों को दरअसल स्किन केयर की ज्यादा जरूरत होती है तो गलत न होगा. तो आज लड़के भी जान लें कि अपनी स्किन की देखभाल करके वो लड़कियों को कर सकते हैं और भी ज्यादा इंप्रेस!
स्किन से जुड़ी ये 8 आदतें हैंडसम लड़के ज़रूर अपनाते हैं
 
सही साबुन चुनें
इस मामले में लड़के अक्सर लापरवाही बरतते हैं. लड़कियों की तरह लड़कों के लिए भी ज़रूरी होता है कि वो अपनी स्किन का ध्यान रखकर साबुन चुनें. ऑयली स्किन के लिए फ्रूट या जेल बेस साबुन और ड्राय स्किन के लिए क्रीम बेस साबुन चुनें.
सनसक्रीन को बनाएं अपना खास दोस्त
आखिर सूरज की हानिकारक किरणें जेंडर देखकर तो नुकसान नहीं पहुंचाती! इसके नुकसान से बचने का एकमात्र और बेस्ट तरीका है सनस्क्रीन. तो आज ही अपने स्किनकेयर रूटीन में सनस्क्रीन शामिल करें और रखें स्किन को हेल्दी और हैप्पी.
loading...

Search