Rochak Hindi Blog

अगर इन चिन्हों को किया नज़रअंदाज़, तो प्लास्टिक बॉटल्स हो सकती हैं घातक...


“जल ही जीवन है” अक्सर चैनल बदलते हुए ये ऐड सामने आ जाता है, और हमेशा की तरह इन लाइनों को अनदेखा करते हुए हम दूसरे चैनल की और बढ़ जाते हैं, मगर मेरी इन बातों का मक़सद टी.वी के विज्ञापन की ओर आपका ध्यान केंद्रित करना बिल्कुल नहीं हैं, मैं तो आपको उस सच से वाकिफ करवाना चाहती हूँ जो मुझे भी अब तक नहीं पता था.
अक्सर हम कई चीज़े यूँ ही ख़रीद लेते है, उनका परिणाम जाने बिना, मैं तो अक्सर ऎसी भूल कर देती हूँ, जहाँ प्यास लगी नहीं कि, आव देखा ना ताव, ख़रीदी पानी की बोतल और पीना चालू, आप भी ऐसा ही करते हैं ना, सच सच बताइये।
ख़ैर अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आइन्दा पानी की बोतल ख़रीदते समय इन चिन्हों का ख़ास ख़्याल रखें-

PET or PETE दर्शाता हैं bacteria को

PET or PETE दर्शाता हैं bacteria को 
 
रोज़मर्रा के सामान में सबसे ज़्यादा उपयोग होता है ये प्लास्टिक, इस प्रकार के प्लास्टिक को केवल एक बार ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए।इस प्लास्टिक को decontaminate करना बहुत मुश्किल है.

HDP or HDPE होता है सुरक्षित।

HDP or HDPE होता है सुरक्षित।
ये प्लास्टिक आमतौर पर दूध की बोतल, बच्चों के खिलौने, थैलियाँ इत्यादि बनाने के काम आता है.इसमें कोई केमिकल्स नहीं होते और वैज्ञानिकों की मानी जाए तो आप ये प्लास्टिक बिना डरे इस्तेमाल कर सकते हैं.
loading...

Search