Rochak Hindi Blog

Alert : अगर आप पुरुष हैं तो इग्नोर नहीं करें ये संकेत, आज ही मिलें डॉक्टर से...


कई बार पुरुष अपनी हेल्थ को लेकर मिल रहे संकेतों को इग्नोर कर देते हैं। ये संकेत पुरुषों से संबंधित गंभीर बीमारियों के हो सकते हैं। इन संकेतों को इग्नोर करना भविष्य में सेहत पर भारी भी पड़ सकता है।
इसलिए जैसे ही ये संकेत मिले, इन्हें लेकर हेल्थ एक्सपर्ट से कंसल्ट जरूर कर लेना चाहिए। बता रहे हैं ऐसे ही संकेतों के बारे में :
Testicular Swelling:t1
 
हाइड्रोसील एक बीमारी है जो पुरुषों को होती है, यह एक अंडकोष में भी हो सकती है और दोनों अंडकोषों में भी हो सकती है। जब किसी कारण से अंडकोष में पानी जमा हो जाता है तब अंडकोष की थैली फूल जाती है, तो इसे हाइड्रोसील इसे प्रोसेसस वजायनेलिस या पेटेन्ट प्रोसेसस वजायनलिस भी कहते हैं।
जब अंडकोष में अधिक पानी भर जाता है तो अंडकोष गुब्बारे की तरह फुला हुआ दिखाई देता है। हाइड्रोसील की चिकित्‍सा में पानी निकालने की आवश्‍यकता होती है, अंडकोष में अधिक पानी भर जाने से सूजन और दर्द की शिकायत हो सकती है।
loading...

Search