Rochak Hindi Blog

साइटिका के दर्द से पाना चाहते हैं छुटकारा, अपनाएं ये तरीका...


साइटिका एक तरह का शारीरिक दर्द है जो रीड़ की हड्डी, कमर की नसों से पैर की नसों तक होता है। यह बहुत ही कष्‍टकारी होता है। इससे निजात पाने का सबसे अच्‍छा उपाए एक्‍सरसाइज है, जिसे हम घर में अपने बेड पर भी कर सकते हैं। कौन है वो एक्‍सरसाइज, आइए जानते हैं इस स्‍लाइडशो से

क्‍या है साइटिका

अनियमित जीवनशैली की वजह से अक्‍सर लोगों में साइटिका की समस्‍या हो जाती है। जो हमें अक्‍सर दर्द देती रहती है। साइटिका एक तरह का शारीरिक दर्द है जो रीड़ की हड्डी, कमर की नसों से पैर की नसों तक होता है। यह बहुत ही कष्‍टकारी होता है। जो लोग कई घंटों तक लगातार बैठकर ऑफिस या घर पर काम करते हैं उनमें साइटिका समस्‍या ज्‍यादा होती है। आमतौर पर यह समस्‍या 50 साल की उम्र के बाद होती है। लेकिन आजकल युवाओं में भी देखी जा रही है। इससे निजात पाने का सबसे अच्‍छा उपाय एक्‍सरसाइज है, जिसे हम घर में अपने बेड पर भी कर सकते हैं। कौन है वो एक्‍सरसाइज, आइए इस स्‍लाइडशो से जानते हैं।
loading...

Search