Rochak Hindi Blog

क्या आप जानते हैं कि पीरियड्स में होने वाला दर्द हार्ट अटैक जितना तेज होता है?...


अकसर लोग पीरियड्स के दौरान लड़कियों को होने वाले दर्द को हल्के में लेते हैं. ख़ुद लड़कियां भी इसके बारे में न तो बात करना चाहतीं हैं, और न ही दूसरी लड़कियों के इस दर्द को समझने की कोशिश करती हैं. आपको ये सुन कर आश्चर्य होगा कि पीरियड्स के जिस दर्द को हम हल्का समझ कर इग्नोर कर देते हैं, वो हार्ट अटैक से होने वाले दर्द की तरह ही असहनीय होता है. ये बात अब कहने की नहीं रही, इसे वैज्ञानिकों ने मान लिया है.
 
लंदन में हुए शोध में कहा गया है कि ये हार्ट अटैक के दर्द से भी ज्यादा तकलीफ़देह हो सकता है. हाल ही में Quartz के एक लेख में Olivia Goldhill ने लिखा है कि, ‘पीरियड्स और उसके दर्द से जुड़े कारणों पर कभी भी ध्यान ही नहीं दिया गया है और इस तरफ किए गए कई सारे शोध भी आधे-अधूरे हैं.’
महिलाओं के लिए ये दर्द हर महीने एक बुरे सपने जैसे होते हैं. वे इससे छुटकारा पाने के लिए क्या-क्या नहीं करतीं? पूरी-पूरी रात पेट पकड़ कर काट देती हैं. कई बार दवा भी लेती हैं या फ़िर पेट को गर्म पानी से सेंकती हैं.
loading...

Search