Rochak Hindi Blog

आप चाहें तो घर पर ही बना सकती हैं अपना फेसवॉश जानीये कैसे...


हम सभी चेहरा साफ करने के लिए फेसवॉश का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, इन्हें बनाने वाली कंपनियां ये दावा तो करती हैं कि उनके उत्पाद में किसी भी प्रकार का हानिकारक तत्व नहीं है, लेकिन इस बात की सच्चाई हम सभी को पता है. ऐसे में कितना ही बेहतर हो कि आप अपना फेसवॉश खुद ही बना लें! दिन भर हमारी त्वचा को क्या कुछ नहीं सहन करना पड़ता है. धूप, धूल, धुंआ, बारिश और न जाने क्या-क्या. इतना सबकुछ सहते-सहते त्वचा का कुदरती रंगत न जाने कहां खो जाती है कई बार कॉस्मेटिक्स के प्रभाव से भी त्वचा अपना नेचुरल ग्लो खो देती है.
इन सारी बातों को देखते हुए ये जरूरी हो जाता है कि आप अपनी त्वचा के प्रति सतर्क रहें. त्वचा की देखभाल करने का सबसे बड़ा नुस्खा ये है कि जितना हो सके आप कॉस्मेटिक चीजों के इस्तेमाल से परहेज करें और घरेलू उपायों को आदत में शुमार करें!हम सभी चेहरा साफ करने के लिए फेसवॉश का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, इन्हें बनाने वाली कंपनियां ये दावा तो करती हैं कि उनके उत्पाद में किसी भी प्रकार का हानिकारक तत्व नहीं है, लेकिन इस बात की सच्चाई हम सभी को पता है. ऐसे में कितना ही बेहतर हो कि आप अपना फेसवॉश खुद ही बना लें! जी हां, अगर आप चाहें तो बिना सैकड़ों खर्च किए अपना फेसवॉश घर पर ही बना सकती हैं. इससे दो फायदे होंगे. एक तो आपको बिना किसी साइडइफेक्ट के ग्लोइंग स्किन मिल जाएगी. वहीं, दूसरी ओर आपको सैकड़ों खर्च भी नहीं करने पड़ेंगे.
1. पुदीने की पत्ती और खीरे से
Image Source : www.foodsorder.com
 Image Source : www.foodsorder.com
दही और खीरा चेहरे को पोषण देने और साफ करने के लिए सबसे बेहतर होते हैं. पुदीने की पत्ती से इसकी इस खूबी में इजाफा हो जाता है और साथ ही इसकी खुशबू बढ़ जाती है. दही में खीरे को अच्छी तरह से मिला दें. खीरा, दही में अच्छी तरह से मिल जाना चाहिए. इसी में पुदीने की पत्ती भी मिला दें. इससे चेहरे पर पांच मिनट तक मसाज करें. प्रतिदिन एकबार ऐसा करने से चेहरा चमक उठेगा.
loading...

Search