Rochak Hindi Blog

लग गया इलेक्ट्रिक शॉक, तुरंत करें ये काम...


Knitting Needle & Wall Socket
बिजली का झटका किसी को भी लग सकता है। इसके लिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। बिजली का झटका लगने के बाद कुछ ऐसे उपाए है जिससे व्‍यक्ति की जान बचाई जा सकती है। करंट लगने से बचाया जा सकता है।

खतरनाक हो सकता है बिजली का झटका

इलेक्ट्रिक शॉक यानि बिजली का झटका या करंट लगना एक आपात स्थिति हो सकती है। करंट लगने से हृदय गति रूकने का खतरा रहता है। शरीर के आंतरिक हिस्‍सों को नुकसाना पहुंच सकता है। साथ ही जलने और छाले होने की संभावना रहती है। पानी में खड़े व्‍यक्ति के लिए बिजली का झटका खतरनाक हो सकता है। झटका तेज होने पर व्‍यक्ति की जान भी जा सकती है। करंट लगने की स्थिति में सावधानी बरतनी जरूरी है। करंट लगने की स्थिति में किसी की जान बचाने के क्‍या तरीके अपना सकते हैं, आईये हम आपको इस स्‍लाइडशो के माध्‍यम से आपको बताते हैं कि क्‍या हैं इसके उपाय।
बरतें सावधानी
 

बरतें सावधानी

सबसे पहले कोशिश ये करनी चाहिए कि करंट की स्थिति ही न पैदा हो। अपने घर में या आप जहां रह रहें है वहां की इलेक्ट्रिक लाइन को दुरूस्‍त रखें। आप किसी से मदद मांगने के बजाए अपने आस पास की चीजों को एक बार जरूर देख लें।
loading...

Search