हिच… हिच… हिचकी
क्यों आती है इतनी हिचकी?
पता है?
चलो हम बताते हैं.
हमारे पेट और फेफड़ों के बीच में जो Muscle होती है, जिसे Diaphragm कहते हैं, इसमें कुछ हलचल पैदा होने से एक अजीब सी हरकत होती है. इसी एक्टिविटी को हिचकी कहते हैं.
जल्दी से खाने, उत्सुक होने, ज़्यादा हवा निगलने की वजह से ये स्थिति पैदा होती है. दिमाग से Diaphragm तक जाने वाली नस में होने वाला डिस्टरबेंस इसका सबसे पहला सूचक होता है. कई बार मौसम (टेंपरेचर) में बदलाव और किसी भावुक सिचुएशन में भी हिचकी आ जाती है.