दाद जिसे हम टिनिअ कहते हैं वह एक प्रकार का त्वचा पर लाल रंग का संक्रमण जैसा होता हैं। दाद के प्रकार, इस संक्रमण के फैलने का खतरा हमेशा बच्चों और बड़ों दोनों में एक समान बना रहता हैं। इसका इलाज कई प्रकार के घरेलु उपचार से किया जा सकता हैं।
दाद एक प्रकार का फंगल संक्रमण (fungal infection) है, जो आपकी त्वचा, नाखूनों और सिर की त्वचा पर हो सकता है।त्वचा की यह समस्या बच्चों में काफी सामान्य रूप से देखी जाती है। विभिन्न प्रकार की दाद शरीर के विभिन्न भागों को प्रभावित करती है। यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है, पर यह छूने से फैलती है और इसकी अच्छे से देखभाल की जानी काफी ज़रूरी है।
आपके शरीर पर दाद के प्रकार का पता करने के लिए त्वचा की स्थिति का पता लगाना काफी आवश्यक है। ये लाल रंग के धब्बों की तरह दिखते हैं औेर इनके बड़े होने के साथ साथ इनका बॉर्डर (border) भी बढ़ता चला जाता है।
दाद का उपचार करने के लिए घरेलु उपचार :