
बुखार का इलाज हमेशा इसके लक्षानो के आधार पर किया जाता है. मौसम बदलने के साथ या कई बार किसी इन्फेक्षन के कारण बुखार (फीवर) आ जाता है, अगर हमे बुखार के लक्षण पहले ही पता लग जाए तो बुखार से बचाव किया जा सकता है और ज़रूरत पड़ने पर बुखार का ट्रीटमेंट भी कर सकते है. बुखार कसी पार्कर के हो सकते है जेसी दिमागी बुखार, अंदरूनी बुखार, विराल फीवर, टाइफाइड और मलेरिया.
जब भी हमे या हमारे घर में किसी बचे को बुखार आता है तब सबसे पहले हम घर पर ही क्रोसिन या आस्प्रिन या कोई आंटिबयाटिक से बुखार का इलाज करने की कोशिश करते है. इन मेडिसिन्स से बुखार तो ठीक हो जाता है पर ये allopathic medicine हमारे लिवर पर बुरा असर डालती है.
मौसम बदलने पर कई लोगों को बुखार की शिकायत हो जाती है। इसे कंंट्रोल करने के उपाय आपकी रसोई में ही मौजूद हैं। बता रहे हैं कुछ ऐसी ही 11 आसान टिप्स जो बुखार को भगाने में मदद करेंगी।
Ginger

Mint And Ginger

अदरक और पुदीने का काढ़ा ब्ना कर पीने से भी बुखार उतार जाता है. काढ़ा पीने के बाद बाहर हवा में ना जाए और आराम करे.