किडनी हमारे शरीर का एक इम्पोरत्नत पार्ट है! अगर किडनी की देखभाल ठीक से ना की जाए तो किडनी आसानी से खराब हो सकती है और यहा तक किडनी फैल होने का भी ख़तरा रहता है!
किडनी पूरे शरीर मे आने वेल टॉक्सिन को सॉफ करके बॉडी से बाहर निकल ने का काम करती है इसी वजह से अगर बॉडी मे ज़्यादा मात्रा मे टॉक्सिन आ जाए तो किडनी को नुक्शन हो सकता है!
अलग अलग रोगो मे ली जाने वाली दवाई भी किडनी पर टॉक्सिन का काम करती है! और अगर ये दवाई ज़्यादा मात्रा मे या लंबे समय के लिए ली जाती है तो किडनी फैल होने का ख़तरा होता है! इसीलिए जब डॉक्टर आपको ऐइसेई दवाई देता है तो वो आपको डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए!
किडनी पूरे शरीर मे आने वेल टॉक्सिन को सॉफ करके बॉडी से बाहर निकल ने का काम करती है इसी वजह से अगर बॉडी मे ज़्यादा मात्रा मे टॉक्सिन आ जाए तो किडनी को नुक्शन हो सकता है!
अलग अलग रोगो मे ली जाने वाली दवाई भी किडनी पर टॉक्सिन का काम करती है! और अगर ये दवाई ज़्यादा मात्रा मे या लंबे समय के लिए ली जाती है तो किडनी फैल होने का ख़तरा होता है! इसीलिए जब डॉक्टर आपको ऐइसेई दवाई देता है तो वो आपको डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए!
दवाएं बीमारियों से बचाने के काम आती हैं लेकिन यही दवाएं ज्यादा मात्रा में लेने पर नुकसान भी करती हैं। बॉडी से टॉक्सिन्स और दवाओं को फिल्टर करने का काम किडनी करती है, इस पर यदि हाई पावर या ज्यादा मात्रा में दवाओं का बोझ पड़ता है तो ये डैमेज होने लगती है।
बता रहे हैं ऐसी ही 10 तरह की दवाओं के बारे में जो किडनी को नुकसान पहुंचाती हैं।
Pain killers

दर्द मे ली जाने वाली दवाई किडनी के लिए सबसे ख़तरनाक होती है! इसीलिए ऐसी दवाई सिर्फ़ डॉक्टर की सलाह अनुसार ही लेनी चाहिए!कभी भी अपने आप से ज़्यादा दवाई नही लेनी चाहिए! पेन किलेर मेडिसिन जैसे की Aspirin, iboprufen, naproxen, diclofenac से किडनी मे खराबी हो सकती है तो इसे ज़्यादा मात्रा मे या लक़्म्बे टाइम के लिए ना ले
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
