
लेज़र हेर रिमूवल एक नयी तकनीक है जिसके द्वारा अनचाहे बालो को हटाया जाता है. आजकल कई लोग इश्स तकनीक का उपयोग कर रहे है. ख़ासकर महिलाए इश्स तकनीक का बहुत इस्तेमाल कर रही है. क्योकि हर महिला की चाहत होती है की वो खूबसूरत दिखे. लेकिन चेहरे, हाथो आदि पर आने वेल अनचाहे बाल उनकी खूबसूरती मई दाग लगा देते है.
बालो को हटाने के लिए महिलाए कई तरह की चीज़े करती है जैसे वॅक्सिंग, ब्लीचिंग, आदि. लेकिन यह तरीके कुछ ही दीनो तक काम करते है. आएसए मई बार बार ब्यूटी पार्लर के चक्कर काटना पड़ते है.

आएसए मई लेज़र तकनीक बालो को स्थाई रूप से हटाने का सबसे अक्चा किंतु महँगा तरीका है. इश्स प्रक्रिया को पूरा करने मई कम से कम 4 से 5 सिट्टिंग लगती है और अनचाहे बालो से हमेशा के लिए च्छुतकारा मिल जाता है.
इसकी प्रोसेस मई लेज़र किर्णो को बालो की जड़ो पर केंद्रित किया जाता है और यह किर्ने बालो को पूरी तरह से ख़तम कर देती है. इसे डरमेटॉलजिस्ट द्वारा किया जाता है और जब भी आप इसे करवाते है तो याद रखे की यह ट्रीटमेंट एक्सपर्ट द्वारा ही .
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
