
पीलिया का लक्षण है की आँख और चाँदी पीला पड़ जाता है, भूख नहीं लगता और थकान लगता है. साथ में बुखार भी हो सकता है. हेपटाइटिस वाइरस लिवर को इन्फेक्ट करने से यह तकलीफ़ होता है.
डॉक्टर के पास जाए तो शायद कोई आंटी-वाइरस शॉट देगा और कोई एक्सपेन्सिव दवाई देगा. पीलिया का अक्सीर घरेलू इलाज करे र्वेडिक पद्धिति से.
जॉंडिस के फिज़ीशियन्स कहते है की जब भी पेशेंट को यह लगे की उनका शरीर पीला हो रहा है तथा उसे पीलिया हो सकता है ,तो वा पानी की मात्रा बड़ा दे क्यूकी पानी की मात्रा कम होने पर शरीर से उत्सर्जित होने वेल तटवा रक्त मैं मिल जाते है. इससे व्यक्ति की हालत खराब होने लगती है. फिज़ीशियन्स बताते है की यदि कक्चा पपीता सलाद के रूप मैं लिया जाए तो भी पीलिया का असर कम होता है.
Jhar Amla, Jangli amla

अगर कोई रामबाण इलाज है पीलिया के लिए तो वो है झार अमला. यह छोटा सा पौधा अपने आप उगता है और उस के पत्ते अमला के पेड़ के पत्ते जैसे लगते है. उस के फल भी जैसे अमला के पेड़ पे लगते है ऐसे ही छोटे राई के दाने जैसे डाली में लगते है. यह पीलिया के लिए बेहतरीन औषध है. इस का पत्ते और डाली का रस अगर दिन में 6 तो 8 बार पी ले तो बहुत ही जल्द रिकवरी आएगा. साथ साथ दूध ज़्यादा पीते रहिए और गन्ने का रस. भुने चना को चबाते रहिए. एक वीक से कम समय के अंदर आप बिल्कुल नॉर्मल हो जाएँगे.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
