
बीमारी, एक ऐसी चीज़ जो तभी तक प्यारी है, जब तक उसके नाम पर आॅफिस से झूठी छुट्टी मिल जाए. इसके अलवा तो कोई बीमारी के बारे में बात भी नहीं करना चाहता. दुनिया के करोड़ों डॉक्टर के रोजगार का ख़्याल रखते हुए मैं ये तो नहीं चाहूंगा कि दुनिया से बीमारी शब्द का नामों-निशान ही मिट जाए, लेकिन ये ज़रूर चाहूंगा कि इन 10 लोगों जैसी बीमारी भी किसी को न हो.
1. इस महिला को दिन में 200 बार होती है सेक्स की इच्छा

इंग्लैंड की 24 साल की Sarah Carmen को कोई भी चीज देख कर सेक्स करने की इच्छा जाग जाती है. Sarah, Permanent Sexual Arousal Syndrome (PSAS) नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. Sarah को लगता है कि ये ज़्यादा सेक्स की दवाई खाने की वजह से हुआ है. पहले वो घंटों आपने बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स करती थी, बाद में उसकी इच्छा बढ़ती गई और दिनभर में 150 से 200 बार होने लगी. उसका बॉयफ्रेंड उसे संतुष्ट नहीं कर सका जिसके चलते दोनों अलग हो गए.
2. ये व्यक्ति कभी मोटा नहीं हो सकता

वैसे तो हर व्यक्ति की इच्छा होती हैं कि वो जो चाहे वो खाए बिना मोटे होने की टेंशन के. अगर ऐसा होता तो क्या बात थी! बस दुनियाभर के जिम में ताले ही लटकते बाकी तो पूरी दुनिया खुश हो जाती. दुनियाभर के करोड़ों लोगों की ख़्वाहिश, इस आदमी के लिए बीमारी बन गई है. 59 साल के Perry को Lipodystrophy नाम की बीमारी है जो तुरंत फैट गलाती रहती है. 12 साल की उम्र से Perry को ये लक्षण है, जब रातों रात उनका वजन घट गया था.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
