Rochak Hindi Blog

पेट्रोल पंप पर ऐसे कटती है आपकी जेब, धोखे से बचने के लि‍ए रखें इनका ध्‍यान...

अक्‍सर हमें यह शिकायत रहती है पेट्रोल पंप पर कम तेल मिलता है। कई बार जाने अनजाने में हममे से ज्‍यादतर लोगों ने इस तरह का धोखा जरूर खाया होगा। हम आपको कुछ ऐसे कारणों के बारे में बताते हैं, जिसके चलते कई बार आपकी जेब को चपत लग जाती है। आप थोड़ी सी सावधानी से इस तरह की चपत लग जाती है। आप थोड़ी सी सावधानी से इस तरह की चपत से पार पा सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में…
ऐसे पंप पर जाने से बचें जहां भीड़ नहीं रहती हो
हमेशा पेट्रोल ऐसे पंप से भरवाएं जहां हमेशा चहल पहल रहती हो और कुछ लोग पेट्रोल भरवाने के लिए मौजूद हों। हमें सूने पंप पर पेट्रोल भरवाने से बचना चाहिए। अगर आप सूने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरतवाते हैं, तो आपको पेट्रोल कम मिल सकता है। दरअसल ऐसे पंप की मशीन से पेट्रोल ले रहे हैं तो, नोजॅल में पेट्रोल आने से पहले वाली हवा आपकी गाड़ी की टंकी में भर जाएगी और आपको कुछ प्वाइंट्स का नुकसान हो जाए।
loading...

Search