Rochak Hindi Blog

Acne Treatment for Men in Hindi: Purusho Ke Muhaso Ka Illaj...



मुहासे या पिंपल्स, यह बहुत छोटी सी समस्या है. लेकिन जब यह बहुत अधिक और बड़े बड़े हो जाते तो उसे आक्नी कहा जाता है. इनको चेहरे पर कोई भी नही देखना चाहता है. क्योंकि जब यह चेहरे पर रहते है तब चेहरे की सुंदरता चीन लेते है और इनके जाने के बाद भी काले दाग धब्बे पीछे छोड़ जाते है.
चेहरे पर ज़्यादा मुहासे होने पर लोगो के बीच मई शर्मिंदगी महसूस होती है. ख़ासकर यह समस्या युवा लोगो के साथ ज़्यादा देखने को मिलती है. क्योंकि यह वो समय होता है जब लड़को मई काफ़ी सारे हॉर्मोनल बदलाव आते है.
यह भले ही एक-दो हफ्ते रहते है परंतु इनके निशान सालो तक रह जाते है. जो दिखने मई बहुत ही गंदे लगते है. इन्न मुहसो से हमारी सेहत पर कोई हानिकार्क प्रभाव नही पड़ता लेकिन ना हटने वेल यह दाग परेशानी का कारण बन जाते है.
आज हम खास तौर पर पुरुषो के बारे मई बात कर रहे है क्योंकि महिलाओ के समस्याओ के बारे मई तो हम काफ़ी चर्चा कर चुके है. 
loading...

Search