Rochak Hindi Blog

जूस के साथ दवाई लेने पर नहीं होता इसका पूरा असर...



जूस पीना भले ही सेहत के लिए फायदेमंद हो, लेकिन जूस के साथ दवाई खाना कतई फायदेमंद नहीं है. ऐसा मैं नहीं, बल्कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के महासचिव व एचसीएफआई कह रहे हैं. हम सभी इस बात को जानते हैं कि बीमारी में और वैसे भी जूस पीना सेहत के लिए फायदेमंद होता है.
क्योंकि जूस में विटामिन्स, मिनरल्स समेत फाइबर पाया जाता है, जो कमजोरी को दूर भगाने में मददगार होता है. जूस के इतने फायदे जानने के बाद अब कौन उसके साथ दवाई नहीं लेगा? खैर, IMA ने लोगों की इसी गलतफहमी को दूर करने का काम किया है. अगर आप अब भी जूस के साथ दवाई लेते हैं तो सावधान हो जाइये, क्योंकि जूस के साथ दवा लेने से उनका असर कम हो सकता है. 
 

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव व एचसीएफआई के अध्यक्ष डॉ. के. के. अग्रवाल के मुताबिक, ‘अंगूर, संतरे और सेब का जूस शरीर में दवाओं को सोखने की क्षमता को कम कर शरीर पर पड़ने वाले उनके असर को भी कम करता है’. कनाडा स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ओंटारियो के डॉ. डेविड बैले के अध्ययन से पता चला है कि ‘अंगूर का रस रक्तधारा में जाने वाली दवाओं की मात्रा को कम करता है’.
loading...

Search