
अगर आप ज़ुकाम, पेट दर्द या फिर ज़रा सी तबियत खराब होते ही दवाइयां लेने के आदती हैं तो आपको संभल जाना चाहिए, क्योंकि इससे बड़ी बीमारियां होने का रिस्क बढ़ जाता है. एंटिबायोटिक्स और एस्पिरीन जैसी दवाएं लोग अक्सर ही ले लेते हैं, जो तुरंत आराम तो देती हैं, लेकिन कई तरह से प्रभावित भी करती हैं. इनके अलावा ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए ली जाने वाली दवाएं भी कई साइड इफेक्ट छोड़ती हैं. अचरज तो इस बात का है कि आपका डॉक्टर भी आपकी सेहत से जुड़ी इन बातों से आपको अलर्ट नहीं करता. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे सेहत से जुड़े तथ्य, जिन्हें जानना बेहद ज़रूरी है.
1. दवाइयों से डायबिटीज़ बढ़ती है
अक्सर डायबिटीज़ शरीर में इंसुलिन की कमी होने से पैदा होती है. लेकिन कम लोग यह जानते हैं कि कुछ खास दवाइयों के असर से भी शरीर में डायबिटीज होती है. इन दवाइयों में मुख्यतः एंटी डिप्रेसेंट्स, नींद की दवाइयां, कफ सिरप तथा बच्चों को एडीएचडी (अतिसक्रियता) के लिए दी जाने वाली दवाइयां शामिल हैं. इन्हें दिए जाने से शरीर में इंसुलिन की कमी हो जाती है और व्यक्ति को मधुमेह का इलाज करवाना पड़ता है.
2. बिना वजह लगाई जाती हैं कुछ वैक्सीन
वैक्सीन लोगों को किसी बीमारी के इलाज के लिए लगाई जाती है. परन्तु कुछ वैक्सीन्स ऐसी हैं, जो या तो बेअसर हो चुकी हैं या फिर वायरस को फैलने में मदद करती हैं. जैसे कि फ्लू वायरस की वैक्सीन. बच्चों को दी जाने वाली वैक्सीन डीटीएपी केवल बी.परट्यूसिस से लड़ने के लिए बनाई गई है, जो कि बेहद मामूली बीमारी है. परन्तु डीटीएपी की वैक्सीन फेफड़ों के इंफेक्शन को आमंत्रित करती है, जो दीर्घकाल में व्यक्ति की इम्यूनिटी पॉवर को कमज़ोर कर देती है.

Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

