Rochak Hindi Blog

अमेरिका में प्रतिबंधित इन उत्‍पादों का भारत में धड़ल्‍ले से हो रहा प्रयोग...



बाजार में कई उत्‍पाद मौजूद हैं जो सेहत के लिहाज से बिलकुल भी फायदेमंद नहीं होते हैं, लेकिन इसमें मौजूद हानिकारक तत्‍वों से लोग अनजान होते हैं, अमेरिका में प्रतिबंधित इन उत्‍पादों का भारत में प्रयोग हो रहा है, इनके बारे में आप भी जानें।

सभी कर रहे हैं इनका प्रयोग

Image result for ban products
 घरों में ऐसे कई प्रोडक्ट प्रयोग किए जाते हैं जिन्हें बनाने में प्लास्टिक माइक्रोबीड्स और टाइनी पार्टिकल्स, एक्सफोलिएटिंग एजेंट्स के तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं।
इन उत्‍पादों में रोज प्रयोग किये जाने वाले टूथपेस्‍ट, फेसवॉश, साबुन, रेजर आदि हैं। अमेरिका और यूरोपियन देशों में खानपान से संबंधित कई चीजें ऐसी भी हैं जो प्रतिबंधित हैं लेकिन भारत जैसे दूसरे एशियाई देश इनका प्रयोग कर रहे हैं। दवाओं के मामले में भी यही हाल है।
आखिर क्‍यों इनपर अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध, इसके बारे में इस स्‍लाइडशो में चर्चा करते हैं।
loading...

Search