Rochak Hindi Blog

प्रेगनेंसी के दौरान होने वाले स्ट्रेच मार्क हटाने के 9 प्राकृतिक तरीके...

अक्सर महिलाओ को प्रेगनेंसी के बात पेट पर स्ट्रेच मार्क्स हो जाते है, यहाँ मार्क्स लोगो को एक्सरसाइज की स्ट्रेचिंग से भी हो जाते है, ध्यान नहीं देने पर यहाँ धीरे-धीरे परमानेन्ट हो जाते है, फिर बड़े बेकार से लगते है, स्ट्रेच मार्क्स की वजह से महिलाए अपनी सुन्दरता में कमी मानने लगती है, पर प्रेगनेंसी के दौरान भी आप ये उपाए कर सकती है हम आपको कुछ घरेलू टिप्स दे रहे जिन्हें इस्तेमाल करके आप अनचाहे स्ट्रेच मार्क्स से छुटकारा पा सकते है, पर इन टिप्स को रेगुलर इस्तेमाल करे स्ट्रेच मार्क्स धीरे-धीरे जायेंगे l
 
हम आपको बताने जा रहे सरल तरीके जिन्हें आप रोज अपने आप कुछ ही मिनिट में कर सकते है, और अलग से सामान लाने की भी जरूरत नहीं ये सब आपको घर में आसानी से मिलजायेगा l
Sugar-चीनी अपने आप में इफेक्टिव नहीं होते हैं लेकिन अगर आप इन्हें लेमन जूस, कुछ तेल की बूंदों के साथ मिला दें तो ये कमाल के exfoliator की तरह काम करता है। घर में बने इस  स्क्रब्स को नहाने से पहले रोज लगाएं और फिर कुछ देर रुकने के बाद धो लें । ये न सिर्फ अच्छे से काम करता है बल्कि इसकी खुशबू भी अच्छी होती है।
loading...

Search