Rochak Hindi Blog

पुरुषों के लिए श्रेष्ठ मुल्तानी मिट्टी फेस पैक / मास्क...


मुल्तानी मिट्टी (multani-mitti) एक प्राकृतिक सामग्री है त्वचा के लिए। मुल्तानी- मिट्टी एक प्राकृतिक चिकनी मिट्टी (clay) है जिसमे मिनरल्स (minerals) भरपूर भरे पड़े है, जो केवल त्वचा से गंद को ही नहीं निकालती बल्कि त्वचा को हाइड्रेट (hydrate) भी करती है और साथ ही त्वचा के लिए पौष्टिक भी है। मुल्तानी- मिट्टी में प्राकृतिक एंटी बैक्टीरियल (anti bacterial) गुण है , और इसके सूखने के स्वभाव से यह पिम्पल / फुंसी और एक्ने (acne) का इलाज करने में सहायक है। मुल्तानी- मिट्टी से हम त्वचा सम्बंधित समस्या जैसे एलर्जी, जला- कट्टा, कीड़ो का काटना insect bite) और त्वचा में चिडचिडाहट (skin irritation) से छुटकारा पा सकते है।
यह मिट्टी त्वचा पर हुए धूप की कालिमा / टैन (tan) को दूर करता है। अगर आप धूप में ज्यादा समय तक रहे है और आपको सनटैन (suntan) हो गया है तब चिंतित ना होए , क्योंकि मुल्तानी मिट्टी के पैक से आपको टैन निकालने में सहायता मिलेगी। अनेक गुणों के कारण मुल्तानी- मिट्टी में मौजूद प्राकृतिक सामग्री विशेष रूप से त्वचा के लिए लाभकारी मानी जाती है। यह आसानी से मिल जाती है और इसका उपयोग भी आसानी से किया जाता है, इसलिए पुरुष जो त्वचा के लिए आसान उपाय खोज रहे है उन्हें मुल्तानी- मिट्टी का उपयोग करना चाहिए।
इस आर्टिकल द्वारा आपको मुल्तानी- मिट्टी से बनाए जाने वाले अनेक फेस पैक के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। इसलिए इस आर्टिकल को पढिए और त्वचा को सुन्दर बनाए।
Image result for multani mitti for men
 

धूप की कालिमा / टैन के लिए मुल्तानी मिट्टी के उपयोग, मुलातनी- मिट्टी और टमाटर का फेस पैक (Multani mitti and tomato face pack for de-tanning)

त्वचा का टैन (tan) होना पुरुषो में सामान्य है। अगर आप दिन में ज्यादा बहार निकलते है तो आपको इस समस्या का सामना करना पड़ता है। अब इस समस्या से बचने के लिए, आपको सनस्क्रीन (sunscreen) या कपडे से ढकने के उपाय करने होंगे। लेकिन मुल्तानी- मिट्टी और टमाटर के फेस पैक से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते है।
इस पैक के लिए 3 चमच मुल्तानी- मिट्टी को साफ़ पानी में 20 मिनट के लिए भिगोए। एक टमाटर ले और उसको दबा कर उसका गूदा (pulp) निकाल लें। अब इस टमाटर के गूदे को नरम हुई मुल्तानी मिट्टी में मिला दे, फिर इस पैक को अपने चेहरे पर मोटी परत (thick layer) में लगा लें। इस पैक को 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर रहने दे अर्थात जब तक यह 80% सूख ना जाए तब तक इसे चेहरे पर रखें। इसके बाद, अपने हाथों को गीला कर ले और फिर इस पैक को गीले हाथों से मसल लें, बाद में ज्यादा पानी से इस पैक को धों ले। इस नुस्खे को दिन में एक बार करें और आप एक हफ्ते में परिणाम को देख सकते है।
loading...

Search