
फेशियल वह ब्यूटी प्रोसीजर है, जिसमें त्वचा को अनेक चरणों जैसे क्लींजिंग, स्टीम से एक्सफॉलियेशन, एक्सट्रैक्शन, मसाज और फेस मास्क आदि की मदद से साफ और पोषित किया जाता है। फेशियल काफी लोकप्रिय है क्योंकि यह त्वचा को साफ करके पोषण देकर इसे मुलायम और नरम बनाता है। आप ब्यूटी सैलून या स्पा में फेशियल करा सकते हैं। या आप खुद से इसे घर पर भी कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको फेशियल और इसके प्रकारों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

फेशियल प्रक्रिया की शुरूआत फेस क्लींजिंग से होती है, जिसके बाद त्वचा एस्थेटीशियन आपकी त्वचा के प्रकार और समस्या वाले हिस्सों की जांच करते हैं और यदि आपको कोई त्वचा सम्बन्धी समस्या है तो उसके समाधान हेतु लिये जा सकने वाले इनपुट्स के बारे में सलाह-मशवहरा करता है।
फेशियल का चुनाव और तरीका
फेशियल हमेशा त्वचा के प्रकार और समस्याओं के आधार पर ही किया जाना चाहिए। ऑयली त्वचा को क्ले-मास्क की ज़रूरत हो सकती है, जबकि ड्राई त्वचा पर हाइड्रेटिंग मास्क की ज़रूरत होती है। वहीं संवेदनशील त्वचा की अधिक सावधानी से साज संभाल करनी होता है, क्योंकि ऐसी त्वचा पर इरिटेशन हो सकती है। इसलिये इस प्रकार की त्वचा पर केवल हाइपोएलर्जिक प्रोडक्ट्स का ही उपयोग किया जाना चाहिये।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
