Rochak Hindi Blog

मरदाना ताकत और लिंग साइज को बढ़ाने के रामबाण उपाय...

एक व्यक्ति का पुरुष और उसका द्रव उसकी मर्दाना ताकत को दर्शाता है, इसे हम यूं समझें, एक औरत के अन्दरअंडकोष होता है जब की एक मर्द के अन्दर शुक्राणु होते हैं, जब शारीरिक संबंध के दौरान एक पुरुष, स्त्री मेल करते है तो पुरुष के गुप्तांग से निकला द्रव स्त्री के शरीर में जाकर उसके अंडकोष के अण्डों के साथ चिपक जाता है जिसेफर्टिलाइजेशन का नाम दिया जाता है, एक पुरुष का द्रव जितना स्वस्थ होता है, उस पुरुष के बाप बनने की उतनी ज्यादा संभावना होती है और एक पुरुष के शुक्राणु जब स्वस्थ नहीं होते तो उसके बाप बनने की संभावना बिल्कुल ना के बराबर होती हैl
 
अगर आप तंग कपडे ज्यादा पहनते हैं तो कभी-कभी इससे पुरुष का द्रव दूषित हो जाता है या उसके द्रव में शुक्राणुओं की मात्रा कम हो सकती है, कुछ हद तक ये आपके द्वारा ग्रहण किये गए भोजन पर भी निर्भर करता है व मोटापा भी इसके प्रमुख कारणों में से एक है, जिन लोगों को अश्लील अथवा गन्दी फिल्मे देखने की लत है वो पुरुष द्रव के शुक्राणुओं की कमी के शिकार हो जाते हैं, ऐसा भी कहा जाता है की यदि पुरुष व स्त्री दोनों में कम वक्त में ही बहुत बार समागम हो जाए तब भी शुक्राणुओं की मात्रा घट सकती हैl
loading...

Search