
शरीर के कुछ अंगों की तरह निप्पल भी है जिसके विषय में सामान्यतः कोई बात नहीं करना चाहता। जबकि यह सरासर गलत है। दरअसल निप्पल के बारे में हमें इसलिए भी पता होना चाहिए ताकि भविष्य में निप्पल से जुड़ी कोई बीमारी हो जाए तो हम पहले से ही सजग हो सके। इस लेख में निप्पल से जुड़े तमाम रोचक तथ्यों पर नजर दौड़ाएंगे।

एक दूसरे से भिन्न
क्या आप जानते हैं कि आपके दोनों निप्पल एक दूसरे से भिन्न हो सकते हैं? जी, हां! आपको बता दें कि ये ट्विंस नहीं है। ऐसे में इनमें भिन्नता हो सकती है। सामान्यतः दोनों निप्पलों में से एक छोटा और एक बड़ा होता है। यही नहीं दोनों में रंगभेद भी होता है। एक ज्यादा गाढ़े रंग का होता है तो दूसरा हल्के रंग का।
निप्पलगैस्म भी होता है
शायद आपके लिए यह नया शब्द हो। लेकिन जिन महिलाओं के निप्पल अत्यधिक सेंसिटिव होते हैं, वे निप्पल के जरिये भी चरम सुख तक पहुंच सकती है। यही नहीं इसमें पुरुष की भूमिका भी अनिवार्य होती है। निप्पल का सेंसिटिव होना और पुरुष का महिला के साथ सही तरह से फोरप्ले करना। ये दोनों एक दूसरे के पूरक के रूप में होते हैं।