हम लड़कियां खूबसूरत, हेल्दी और शाइनी बाल पाने के लिए कुछ भी करेंगी. और सच मानिए हम अपने बालों को बचाकर रखने के लिए काफी कुछ करते हैं!
जिसके चलते हम, लोगों की कही-सुनी बातों पर विश्वास कर लेते हैं, जो कि हमें नहीं करना चाहिए. आप जहां अपने बालों की भलाई के बारे में सोचकर इन बातों पर यकीन करते हैं, लेकिन इनसे हमारे बालों को फायदे से कहीं ज़्यादा नुकसान होता है. यहां हैं 10 ऐसी ही बाते जिन्हें हमें मानना बंद कर देना चाहिए तुरंत.
. ज़्यादा शैम्पू करने से ज़्यादा हेयरफॉल होता है
आप हेयरफॉल के लिए शैम्पू को ज़िम्मेदार नहीं मान सकते हैं. ऐसा सोचने की वजह ये है कि गिरे हुए बाल सबसे ज़्यादा बाथरूम में ही नज़र आते हैं, इसलिए हम सोचते हैं कि शैम्पू करने से ही बाल गिरते हैं.
आप रोज़ाना बाल धोने के लिए एक माइल्ड या जेंटल शैम्पू इस्तेमाल कर सकती हैं.