
प्याज आहार का लोकप्रिय हिस्सा होने के साथ सर्दी जुकाम के इलाज से लेकर हैजा और प्लेग जैसी महामारी के इलाज के लिए भी सदियों से इस्तेमाल किया जा रहा है। आइए जानें प्याज की मदद से स्वास्थ्य समस्याओं का उपचार कैसे किया जा सकता है।
प्याज से करें स्वास्थ्य समस्याओं का उपचार
प्याज आहार का लोकप्रिय हिस्सा होने के साथ सर्दी जुकाम के इलाज से लेकर हैजा और प्लेग जैसी महामारी के इलाज के लिए भी सदियों से इस्तेमाल किया जा रहा है। प्याज एक पोषक तत्वों से भरपूर आहार है, इसमें कैलोरी की मात्रा कम और विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है। कटे हुए प्याज के एक कप में लगभग 64 कैलोरी, 15 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, वसा 0ग्राम, 0ग्राम कोलेस्ट्रॉल, 3 ग्राम फाइबर, 7 ग्राम चीनी, 2 ग्राम प्रोटीन और विटामिन सी, विटामिन बी -6 और मैंगनीज का दैनिक जरूरत का 10 प्रतिशत से अधिक होता है। इसके अलावा प्याज में थोड़ी सी मात्रा में कैल्शियम, लोहा, फोलेट, मैग्नीशियम, फास्फोरस और पोटेशियम और एंटीक्वेरसेटिन और सल्फर भी होता है। आइए जानें प्याज की मदद से स्वास्थ्य समस्याओं का उपचार कैसे किया जा सकता है।

आसानी से हटाये ईयरवैक्स
ईयरवैक्स कान की नलिका में मौजूद ग्रंथियों और ब्लॉकेज के कारण होती है। ईयरवैक्स होने से आपको सुनने में परेशानी, चक्कर आना, कान में दर्द और खुजली का अनुभव होता है। प्याज एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेंटरी गुणों की मौजूदगी के कारण ईयरवैक्स के इलाज की एक कारगर औषधि है। ईयरवैक्स को साफ करने के लिए आपको प्याज का एक टूकड़ा गोलाई में काटकर आपको कान की नलिका के कोने में रखना है। लेकिन ध्यान रहें कि यह कान के अंदर न जाये। इसे पूरी रात ऐसे की छोड़ने से वैक्स को नर्म होने में मदद मिलती है। ऐसा करने से आप अगली सुबह वैक्स को आसानी से साफ कर सकते हैं।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
