Rochak Hindi Blog

6 आर्युवेदा superstars आपकी ब्यूटी लिस्ट में ज़रूर हों...


नेचुरल चीज़ों का सबसे बड़ा फायदा होता है कि वो कभी नुकसान नहीं पहुंचाती. इसी क्वालिटी के चलते करोड़ों लोग इसे अपनी डेली लाइफ में यूज़ कर रहे हैं. आप भी जानिए इन 6 नेचुरल और आयुर्वेदा superstars के बारे में, जिनका रोज़ाना इस्तेमाल आपको कई प्रॉब्लम्स से बचा सकता है.
 
1. कुककुमादी: ये एक ऐसा ब्यूटी ingredient है, जिसे अपना रंग साफ करने की चाहत रखने वालों को ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए. ये केसर, मजीठ, बरगद के पेड़ का तेल, वेटीवर (खसखस मसाले की जड़) और चंदन की लकड़ी से बनता है. इन सबको मिलाकर एक लिक्विड बनाया जाता है, जिसे कुककुमादी कहते हैं. ये ऑयल स्किन टेक्सचर और टोन को इप्रूव करता है.
2. त्रिफला: ये आंवला, हरितकी (हरड़) और बिभीतक इन तीन फलों से मिलकर बनता है. इन तीनों के अलग-अलग एलिमेंट्स स्किन, बालों और हेल्थ को फायदे पहुंचाते हैं. जैसे आंवला की एंटी-इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज़ फेस को मुंहासों से बचाती हैं. हरितकी में मौजूद एंटी-एजिंग ऐलेमेन्ट्स स्किन को झुर्रियों से बचाते हैं और बिभीतक बॉडी को प्युरिफाय करती है.
loading...

Search