
मनोविकृत लोग या जिन्हें अंग्रेज़ी में कहते हैं ‘Psychopath’ में कुछ ऐसे लक्षण देखने को मिलते हैं जिनसे समझ में आता है कि इनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. जैसे अगर आप संवेदना, पश्चाताप या डर का बोध कम करते हैं तो शायद आपकी पर्सनालिटी में कुछ गड़बड़ है. स्किज़ोफ्रेनिआ भी एक तरह की बीमारी है जिसमें व्यक्ति वास्तविकता और कल्पना के बीच अंतर नहीं समझ पता है और उसे मतिभ्रम होने लगते हैं. वैसे तो डॉक्टर की राय लेना ही समझदारी है लेकिन कई शोधों के बाद ये कुछ मूलभूत लक्षण सामने आये हैं जिनसे पता चलता है कि शायद आप मनोरोगी हैं.
1. मनोरोगियों की सूंघने की शक्ति कमज़ोर होती है
मनोरोगियों की कार्यशीलता कमज़ोर होती है जो उन्हें भविष्य की योजना बनाने में, अपनी उत्तेजना को नियंत्रण में रखने में और सूंघने की शक्ति पर असर डालती है. सिडनी की एक यूनिवर्सिटी द्वारा किये गए शोध में ये पता चला कि कई तकरीबन 79 मनोरोगियों की सूंघने की शक्ति कमज़ोर थी.

Source: IBtimes
2. कई इंटरनेट ट्रॉल्स साइकोपैथ होते हैं
कैनेडा के कुछ मनोवैज्ञानिकों ने सर्वे कर के जाना कि इंटरनेट पर फालतू की बकवास करने वाले कई ट्रोल मनोरोगी होते हैं. उनमें सादवादी, कपटी, धूर्त और मनोविकृत प्रवर्त्तियां देखने को मिलती हैं.

Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
