Rochak Hindi Blog

सेक्सवर्धक दवाएं इन 5 वजहों से हो जाती हैं बेअसर...


हर मर्द की चाहत होती है कि वह पार्टनर को खुश रखे। सेक्सुअली सैटिस्फाई करे। लेकिन कुछ कारणों से तमाम लोगों के ऐसा करना ख्वाब ही रह जाता है। सेक्स पावर बढ़ा कर बेडरूम में रॉक करने के लिए वे न जाने क्या-क्या नुस्खे अपनाते हैं, लेकिन इस इससे छुटकारा नहीं पा पाते हैं।
दवाओं के साथ पैसे भी बेकार जाते हैं। यहां तक कि कभी-कबार तो दवाओं का साइड इफेक्ट भी शरीर पर देखने को मिलता है। असल कारण नपुंसकता की दवाएं गलत तरीके से लेना होता है। स्पेन में इसी से जुड़ा एक रिसर्च सामने आया है।
 
सर्वे में 69 फीसद लोगों ने माना कि उनके पेनिस से जुड़ी दिक्कतें वायग्रा, सायलस और लेवित्रा लेने के बाद भी होती हैं। ऐसे में रिसर्चर्स ने उन्हें सही तरीके से दवाएं लेने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि अधिकतर मर्दों को दवा लेने के तरीके के बारे में पता ही नहीं होता।
जादू की उम्मीद न करें
गुप्त रोग या सेक्स से जुड़ी समस्या कोई शेख चिल्ली का ख्वाब नहीं हैं, जो रात में देखा और अगले दिन सच हो जाए। शरीर में दवाओं का असर होने और दिखने में समय लगता है।
loading...

Search