Sexually transmitted diseases (STD) को हम गुप्त रोग कहके पुकारते है क्योंकि हमारे समाज में सेक्स संबंधित सभी बाते गुप्त रखी जाती है और खुलके चर्चा नहीं करते है. सेक्स एक शारीरिक और मानसिक ज़रूरियत वाली चीज़ है. संभोग का आनंद पाने के लिए पुरुष और महिला दोनो जब अलगअलग पार्ट्नर का साथ लेते है तो गुप्त रोग होने की संभावना बढ़ जाती है.
गुप्त रोग सिर्फ़ संभोग से फैलता है और अगर किसी इन्फेक्टेड व्यक्ति के त्वचा का स्पर्श, खून या तरल पदार्थ का संपर्क होने पर और इन्फेक्टेड इंजेक्षन नीडल्स से स्प्रेड होता है. अगर कोई महिला को गुप्त रोग हो और वो गर्भवती हो तो उस के बच्चे को भी यह बीमारी हो जाती है.
Pehle to gupt rog ki jankari paaye
Gonorrhoea: Neisseria gonorrhoea नाम के बॅक्टीरिया इस गुप्त रोग का कारण है. यह बॅक्टीरिया सेक्स दौरान एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल जाता है. इस गुप्त रोग का लक्षण पुरुषो में यह है की इन्फेक्षन के 14 दीनो के बाद पेशाब नली में जलन होती है और पीला या सफेद डिसचार्ज बाहर निकलता है. स्त्रियो में वेजाइनल डिसचार्ज होता है और पेशाब के समय जलन होता है. सही समय पर आंटिबयाटिक्स से ट्रीटमेंट करने पर यह बॅक्टीरिया का नाश होता है. अगर ट्रीटमेंट नहीं किया तो स्त्रियो में इनफर्टिलिटी होता है और अगर बच्चा पैदा भी हो तो वो अँधा हो सकता है.