Rochak Hindi Blog

Amazing Facts About Human Body In Hindi....

इंसान का शरीर दिखता बहुत ही सरल है लेकिन अगर आप इसको डीटेल मे जानेगे तो ये कभी ना सुलजाने वाली पहेली है! हमारे शरीर मे कितनी सारी कोशिका, मसपेशिया, बोन्स और कई सारे ऑर्गन्स होते है! इंसान का शरीर अपने आप मे खुद एक अजूबा है! हमारे शरीर से जुड़ी कई ऐसी जानकारी जिससे आम आदमी बिल्कुल अंजन है!
आज हम आपको कुछ ऐसी ही खूबियो के बारे मे बताने वेल है जिसे जानने के बाद आप बोल उठेगे OMG!! ये कैसे मुमकिन है! लेकिन यकीन मानिए ये सब मुमकिन है क्यूकी आपकी बॉडी ही एक अजूबे का पिटारा है! कृपया सारी जानकारी के लिए पूरी पोस्ट पढ़े
b2
 
हमारा शरीर कई सारे छोटे छोटे कण कण से बना है! अगर हम ये सभी कण कण की गिनती करे तो शायद आप और मे हम दोनो ये गिनती भूल जाएँगे! हमारे शरीर मे हमारी गिनती करने की क्षमता से बाहर से भी ज़्यादा कण होते है! आप उपर वाली फोटो मे देखे और बताइए क्या आप ये गिनती कर सकते है?
b11
इंसान के sharir के हर हिस्से मे DNA होता है! DNA से इंसान का पूरा शरीर चलता है! अगर हमारे शरीर के सारे DNA को अलग करके लंबा किया जाए तो उसकी लंबाई यहा से प्लूटो के ग्रह तक पोंछच जाएगी और वापिस भी आ जाएगी!
loading...

Search