Rochak Hindi Blog

टेढ़े-मेढ़े दांतो को घर पर सीधे करने के आसान तरीके....


टेढ़े-मेढ़े दांत से असहज अनुभव होना आम बात है साथ ही ये एक समस्या की तरह भी हैं। इनके कारण आपको खाने और चबाने में समस्या हो सकती है। इस तरह के दांतों के साथ आप अच्छे से ब्रश भी नहीं कर पाते हैं और दांतों में गंदगी जमा रहती है, जिसके कारण दांतों की समस्यायें होने लगती हैं। ये जबड़ों से अच्छी तरह से जुड़े नहीं होते हैं, इसलिए इनसे चोट भी लग सकती है। इसे सीधा कराने के लिए अगर आप ब्रेसेज पहनेंगे तो यह आपके लिए महंगा हो सकता है। इस लेख में हम आपको घर पर ही इस समस्या को सुलझाने के बारे में बता रहे हैं।
Image result for crooked teeth
 

ब्रेसेज के बिना दांतों को सीधा करें

सबसे पहले इस बात पर गौर करें कि कैसे ब्रेसेज से टेढ़े-मेढ़े दांत सीधे हो जाते हैं। इसका एक सीधा सा जवाब है, वह यह कि ब्रेसेज दांतों पर दबाव डालता है और उसे बनाये रखता है। यानी दांतों पर एक प्रकार से निरंतर दबाव बनाने से दांत सीधे होने
loading...

Search