समाज जितनी जल्दी से तरक्की कर रहा है, उतनी तेज़ी से उसकी सोच में बदलाव नहीं आया है. इसका सबसे प्रत्यक्ष प्रमाण तब मिलता है, जब लोगों से ट्रांसजेंडर्स या Homosexuals के बारे में बात करो. लेकिन कहीं न कहीं ये सोच बदल रही है.
अगर मैं आपसे कहूं किसी ट्रांसजेंडर ने एक बच्चे को जन्म दिया और उसे स्तनपान (आजकल इसे Chest-feed भी कहते हैं) भी करवाया, तो आपको यकीन नहीं होगा.

लेकिन ऐसा हुआ है, अमेरिका के Boston में. अब ये मत कहना कि अमेरिका वाले तो कुछ भी कर लेते हैं. दिखात अपने यहां है कि अच्छाई को जल्दी से Acceptance नहीं मिलती.
खैर, ये कहानी है Evan की, जो एक लड़की के रूप में पैदा हुआ था. लेकिन 16 साल में उसे ये पता लगा गया कि वो ट्रांसजेंडर है. इसके बाद उसने अपने हॉर्मोन्स के लिए कुछ सर्जरी करवायीं लेकिन अपने कुछ अंग जैसे Breast को नहीं हटाया. कुछ समय के बाद उसने और उसकी पार्टनर ने फैसला लिया कि वो एक बच्चे को जन्म देंगे. उन्होंने इस बच्चे को Artificial Insemination की मदद से जन्म देने की सोची.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
