Rochak Hindi Blog

जानिए, आखिर पहली रात किसी अनजानी जगह पर नींद क्यों नहीं आती है...


आपके साथ भी कई बार ऐसा हुआ होगा कि आप किसी दोस्त या परीचित के घर गए हों और वह जगह आपके लिय नयी होने की वजह से पूरी रात आपको नींद न आयी हो. यह समस्या लगभग हर किसी व्यक्ति के साथ होती है. पर लोग अक्सर इन घटनाओं पर ध्यान नहीं देते हैं.

Source:
Dna
 
अमेरिका स्थित Brown University से जुड़े रिसर्चर Yuka Sasaki व Masako Tamaki ने नींद न आने संबंधित इस समस्या के असल कारणों का पता लगा लिया है. वैज्ञानिक इसे “फर्स्ट नाईट इफेक्ट” कहते हैं. लेकिन हालिया बायोलाजिकल रिसर्च में उन्होंने इसे “स्लीप डिसटर्बेंस” का नाम दिया है.
loading...

Search