Rochak Hindi Blog

मां के स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी के लिए करायें गर्भधारण से पहले जांच...

पुराने समय में महिलाएं बिना किसी पूर्व जांच के गर्भधारण की योजना बनाती थीं। लेकिन आज की बदलती जीवनशैली के कारण महिलाओं में आधुनिक गतिविधियों को देखते हुए और जीवनशैली में परिवर्तन के कारण गर्भणारण में समस्याएं आ सकती हैं। महिलाओं में बदलती आदतों जैसे धूम्रपान आदि के कारण भी गर्भ से सम्बन्धी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं ।
गर्भावस्‍था में चिकित्सक से राय लेना इसलिए भी आवश्यक हो जाता है, जिससे आप गर्भधारण के दौरान होने वाली समस्याओं से अवगत हो जायें। अगर आप गर्भधारण के दौरान होने वाली समस्याओं से अनजान हैं, तो नीचे कुछ ऐसी समस्याएं दी हैं जो कि अकसर महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होती हैं। इस स्‍थितियों को समझकर आप गर्भावस्‍था की इन परेशानियों से बच सकते हैं।
Image result for health check before getting pregnant
 

गर्भधारण से पहले जरूरी जांच

एनीमिया

बहुत सी महिलाओं को गर्भावस्‍था या रक्ताल्पता की बीमारी होती हैं। रक्त की जांच से रक्त में हीमोग्लोबीन के स्तर औऱ ब्लड काउंट का पता लगता है। लौहतत्वों की कमी से होनेवाला एनीमिया गर्भावस्था की शिकायतें बढ़ा सकता है और गर्भस्थ शिशु की वृद्धि को प्रभावित कर सकता है।
loading...

Search