Rochak Hindi Blog

भले ही इन Healing Therapies के बारे में सुनकर आप बीमार हो जायें, पर लेने के बाद बिलकुल ठीक हो जाएंगे...


आमतौर पर जीवन में बढ़ती टेंशन और काम के कारण हरेक शख़्स परेशान सा चलता रहता है. इसी परेशानी के चलते बीमारियां घर कर लेती हैं. इनसे बचने के लिए हालांकि बहुतेरे उपाय हैं, लेकिन कुछ ऐसी अजीबोगरीब थैरपी भी हैं, जो आपको बीमार होने से बचा सकती हैं. लेकिन उनके बारे में जानने से पहले ही एक अजीब तरह का डर सा लगने लगाता है. आज उन्हीं थैरपीज़ की बात होने जा रही है.

1. Urine Theraphy

ये थैरपी हांगकॉग में की जाती है. Hyperthyroidism नाम की बीमारी से बचने के लिए इस थैरपी को इजाद किया गया. इस थैरपी के तहत लोग एक-दूसरे का पेशाब पीकर बीमारी का इलाज करते हैं. यहां माना जाता है कि एक-दूसरे के पेशाब को पीने से कई तरह की बीमारियों का इलाज संभव है. इसके अलावा चीन के ही कुछ इलाकों में इसे बच्चों के फेसवॉश के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है.

Source: Shanghaiist
 

2. Ant Eating Theraphy

साल 2001 में, इस तरह की थैरपी सामने आई. इसमें Ant यानी चींटी खाई जाती है. कहा जाता है कि शरीर में प्रोटीन की कमी की पूर्ति करने के लिए ये थैरपी बहुत ही सहायक होती है.

Source:Shanghaiist

loading...

Search